अपहृत व्यवसाई का आखिरकार अपराधियों ने कर दी हत्या , अपराधियों ने 30 लाख का फिरौती मांगे थे…
1 min read
NEWSTODAYJ : साहिबगंज जिला में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और उसी का परिणाम है कि बोरियो थाना क्षेत्र से 20 जून को अगवा किए व्यवसाई का आखिरकार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और शव को पास के गांव में खुले मैदान पर रख कर फरार हो गया।पुलिस ना तो अपहृत को ही छोड़वा पाई और ना ही अपराधियों को ही गिरफ्तार कर पा रही है।उससे भी बुरी खबर यह है कि कल यानी शनिवार को इन्हीं अपराधियों की खोजबीन के क्रम में बरहेट पुलिस पर अपराधियों ने हमला कर दिया था और मौके पर बरहेट थाना के एएसआई चंद्राय सोरेन को गोली मारकर घायल कर दिया जबकि बरहेट थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक को भी मारकर घायल कर दिया और मौके से अपराधी फरार हो गए।
यह भी पढ़े…
अपराधियों के साथ मुठभेड़ में बरहेट थाना प्रभारी घायल, एएसआइ को लगी गोली ,सदर अस्पताल पहुंचे एसपी…
एएसआई चंद्राय सोरेन का इलाज रिम्स रांची में क्या जा रहा है।इधर रविवार कि सुबह बोरियो थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के पास के मैदान में अपहृत व्यवसाई अरुण शाह का शव पड़ा मिला।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है वहीं एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्वयं मामले की जांच में लग गए हैं ।पुलिस द्वारा आस-पास के गांव में सघन छापामारी की जा रही है।बहरहाल व्यवसाई की हत्या हो जाने और अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर लोगों में काफी आक्रोश है।