अपराधियों के हौसले इतने बुलंद पुलिस वाले को भी नहीं बख्शा पढ़ें पूरी खबर
1 min read
(धनबाद)
अपराधियों के हौसले इतने बुलंद पुलिस वाले को भी नहीं बख्शा पढ़ें पूरी खबर….
धनबाद:-इन दिनों अपराधियों की हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं इंसान तो इंसान भगवान को भी नहीं बख्शा और आज तो हद ही पार हो गई समाज की सुरक्षा में व्यवस्थित रहने वाले पुलिसकर्मी भी आज उनसे अछूते नहीं रहे यह ताजा मामला धनबाद का है जहां जिले में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं….!
और जैसे मानो पुलिस नतमस्तक हो मैं आपको बताते चले कि सोमवार को अपराधियों ने समाज की सुरक्षा में व्यवस्थित पुलिस ऑफिसर को ही अपना निशाना बना दिया और दिन के उजाले में अपराधियों ने एसएसपी कार्यालय के नजदीक एक पुलिस ऑफिसर से ही लाख रुपए की छीनतई कर डाली अब जरा गौर फरमाइए समाज की सुरक्षा में पेवस्त पुलिसकर्मी पर ही चोरों ने अपना हाथ साफ कर चलते बना….!
जी हां आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जब धनबाद पुलिस ही महफूज नहीं है तो आम जनता की क्या बिसात वही आपको बता दें कि अंगार पथरा ओपी में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात शंभू नाथ राम जैसे ही पैसे की निकासी के लिए धनबाद एसबीआई हीरापुर ब्रांच पहुंचे और बैंक से उन्होंने एक लाख रुपया का निकासी किया और वहां से निकलकर वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लगभग महज 100 मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि…..!
वहा पहले से अपराधियों ने घात लगाकर बाइक सवार दो अपराधी उनके हाथ से बैग झपट कर चलते बने इस बाबत घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी अपराधी फरार हो चुके थे…..!
बहराल इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धनबाद सदर थाना पहुंची और एसबीआई बैंक मे लगी फुटेज को खंगाला भले ही पुलिस दवा करती हो के फुटेज के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ की जाएगी मगर देखने वाली बात यह है कि कहां तक धनबाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल करती है….!