अपने स्थाईकरण एवं वेतन की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर सेविका एवं सहायिकाओं का धरना
1 min read
(बोकारो)
अपने स्थाईकरण एवं वेतन की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर सेविका एवं सहायिकाओं का धरना….।
(राकेश कुमार सिंह)बोकारो:/जिले की तमाम सेविका एवम सहायिका ने अपने स्थाईकरण एवम वेतन की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया। धरने का नेतृत्व कर रही विमला देवी ने बताया कि बीते 21 दिनों से पूरे राज्य की सेविका एवम सहायिका धरने पर हैं लेकिन सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही हैहमे उपेछित कर रही है और सरकार के द्वारा एक अल्टीमेटम जारी कर की अगर हम 24/9/2019 अपने कार्यस्थल पर योगदान नहीं देंगे तो हमे हटा कर नये लोगो का चयन किया जायेगा
जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और हमारे राज्य इकाई के पदाधिकारी का निर्देश नहीं आता हम अपने काम पर नहीं जायेंगे और धरने पर जमे रहेंगे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM