अपने मेहनत के दम पर मिस इंडिया के लिए चुनी गई न्यूज़ टुडे में खबर प्रकासित के बाद प्रीति कुमारी को धनबाद के हर कोने कोने से सम्मान मिल रहा है
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,,
(धनबाद)
अपने मेहनत के दम पर मिस इंडिया के लिए चुनी गई न्यूज़ टुडे में खबर प्रकासित के बाद प्रीति कुमारी को धनबाद के हर कोने कोने से सम्मान मिल रहा है,,,,,
छोटे खान !
आज पूरा धनबाद उसके लिए वोटिंग कर रहा है, ताके मिस इंडिया का ताज धनबाद आये, अभी तक मिस इंडिया का ताज धनबाद नही आया है।
प्रीति कुमारी से आशा लगा बैठे है धनबाद की जनता।(धनबाद)—प्रीति कुमारी आज एक आइकॉन बन गई, धनबाद की बेटी प्रीति कुमारी जो अपने मेहनत के दम पर मिस इंडिया के लिए चुनी गई।
न्यूज टुडे में खबर प्रकासित होने के बाद धनबाद के मेयर ने लिया था एक्शन और प्रीति को सम्भवता मद्दत की बात कही है,,,,,,,,
धनबाद के मेयर खुद प्रीति कुमारी से मिलने उनके घर गए और उसकी उपलब्धि पर उसे मुबारक बाद दिए। पूरे झारखंड वाशियों से अपील किये प्रीति कुमारी को वोट दे ताके वो मिस इंडिया की ताज धनबाद ले आये।
जानिए प्रीति कुमारी की ये सच्चाई??
धनबाद में एक बड़े शो में उसे निकाल दिया गया था।
उस वक़्त वो काफी निराश हो गई थी। मॉडलिंग छोड़ने पे आ गई थी, लेकिन उसके दोस्त सूरज ने उसका उस वक्त बहुत साथ दिया।
तब जाकर आज प्रीति कुमारी मिस इंडिया की फाइनलिस्ट तक पहुँच गई।
कई बार प्रीति कुमारी ने मीडिया के सामने सूरज तिवारी का नाम ली वो नही होते में यहाँ तक नही पहुँच पाती।
प्रीति कुमारी को धनबाद के हर कोने कोने से सम्मान मिल रहा है,,,,,,
ये सब देखकर उनके परेंट्स काफी खुश हो रहे है। और वही प्रीति के साथ उनके घर वाले ने भी न्यूज़ टुडे को सुक्रिया किए न्यूज़ टुडे का प्रयास हमेशा रहेगा हर किसी को उसके मुकाम तक पहुचाने का।।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053