अनुमंडल पदाधिकारी ने की निबंधन कार्यालय में छापेमारी
1 min read
(धनबाद)
सेलेश रावल !
अनुमंडल पदाधिकारी ने की निबंधन कार्यालय में छापामारी,,,,,!
डीड राइटर्स को दिया टेबल के सामने नेम प्लेट लगाने का निर्देश,,,,,!
(धनबाद)-अनुमंडल पदाधिकारी ने गुरुवार को निबंधन कार्यालय में औचक छापामारी की इस क्रम में वहां जो भी दलाल थे वे इधर-उधर भागने लगे,,,,,!
इस क्रम में बुल्टा बनर्जी, पिता पीबी बनर्जी, हीरापुर धनबाद, दीपक कुमार लाहा, पिता बी लाहा, कुमारडीह, गोविंदपुर, गौतम रक्षित, पिता स्वर्गीय आशुतोष रक्षित, हीरापुर गोविंदपुर तथा गोची महतो, पिता महादेव महतो, बरादाहा बलियापुर को पूछताछ के लिए पकड़ा गया,,,,,,,,!
अनुमंडल पदाधिकारी ने इन सब से पूछताछ की और निबंधन कार्यालय में उनकी उपस्थिति की छानबीन की।
पूछताछ के बाद इनको बॉन्ड भरा कर छोड़ा गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि निबंधन कार्यालय में दलालों के द्वारा गलत दस्तावेजों से सरकारी भूमि एवं अन्य भूमि का निबंधन कराया जा रहा है।
सूचना के आलोक में उन्होंने निबंधन कार्यालय में औचक छापामारी की,,,,,,,!
अनुमंडल पदाधिकारी ने निबंधन कार्यालय में डीड राइटरओं से उनके टेबल के सामने लाइसेंस नंबर के साथ नेम प्लेट लगाने का निर्देश भी दिया,,,,,,,!