
(पटना)
अनीश राना बने मिस्टर और मुस्कान के सर सजा मिस पर्सनालिटी का खिताब….!
पटना:-/ 26 अगस्त स्टार इवेंट और अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज द्वारा मिस्टर एंड मिस पर्सनालिटी 2019 मॉडल हंट शो, सीजन 3में अनीश राना और मुस्कान विजेता चुने गये।भारतीय मंडपम हॉल में हुए इस कार्यक्रम में रैंप और हॉल में डिजाइनर कपड़ों में युवा स्टेज पर आए तब बॉलीवुड के गानों ने माहौल को और इंट्रेस्टिंग बना दिया। बिहार के युवाओं का जलवा देखने लायक था। पूरा हॉल ग्लैमर की रौनक से भरा मिला। कार्यक्रम कई राउंड्स तक चला लेकिन युवाओं का जोश ने पूरे ऑडियंस को बांधे रखा। इंट्रोडक्शन, सवाल जवाब और टैलेंट राउंड में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद वो मिस्टर एंड मिस पर्सनालिटी के और करीब पहुंचे। फाइनल राउंड में 7 लड़के और 7 लड़कियों ने भाग लिया। इसमें मिस्टर और मिस पर्सनालिटी का खिताब अनीश सिंह राना और मुस्कान को मिला।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नागमणि कुश्वाहा, और प्रेम कुमार ने की। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शो के आर्गनाइजर प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के बच्चे भी अभिनय में श्रेष्ठ हैं। शो को होस्ट निजाम पीटर ने और इंट्रेस्टिंग बनाया। मिस पर्सनालिटी प्रतियोगिता में पहली रनरअप प्रियदर्शनी और दूसरी रानी राय बनीं। मिस्टर पर्सनालिटी के पहले रनरअप प्रियांशु प्रिंस और दूसरे फिरदौस अनवर बने। निर्णायक मंडली में प्रेम कुमार, मुकेश कुमार, श्वेता सागर, श्रेया और अनिल राज रहे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM