अनियंत्रित हाईवा घुसा घर में-सो रहे दो मासूम सहित मां को किया घायल
1 min read
अनियंत्रित हाईवा घुसा घर में-सो रहे दो मासूम सहित मां को किया घायल
NEWS TODAY – बीती देर रात छतरपुर – जपला मुख्य पथ पहाड़ी गांव के नजदीक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा गाड़ी घर में घुस गई जिससे घर में सो रहे दो मासूम सहित मां घायल हो गई । घायलों को रात्रि में ही एम्बुलेंस के द्वारा पीएमसीएच ले जाया गया है । घर गांव के ही कालीचरण साव का है जो घटना के वक्त घर में मौजूद नहीं थे लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए । घटना स्थल पर मौजूद हाइबा का वाहन संख्या JH03वाई4283 है। बता दे की बीते दो दिनों में ये ऐसे अनियंत्रित ट्रक या हाईवा से होने वाली ये तीसरी घटना है ।
ये भी पढे….
अब तक लॉक डाउन के दौरान ऐक्सिडेंट की घटना में जितनी कमी आईं थीं आचनक ही इसमें वृद्धि हो गई है जबकि मालवाहक बड़ी गाड़ियों को छोड़ कर सड़कों पर चलने वाले वाहनों की संख्या काफी कम है । बावजूद इसके ऐसी घटना सवाल पैदा करती है कि ऐसी घटनाए किस चीज के फलस्वरूप है क्या ट्रकों में लॉक डाउन में प्रतिबंधित चीजे लोड होती है जो ये इतनी रफ्तार में होते या फिर मादक पदार्थो की बिक्री तेज है ।