अनियंत्रित हाइवा ने 6 बिजली खम्भे को किया क्षतिग्रस्त-अँधेरे में कई गांव
1 min read
अनियंत्रित हाइवा ने 6 बिजली खम्भे को किया क्षतिग्रस्त-अँधेरे में कई गांव
NEWS TODAY संवाददाता-विवेक चौबे(गढ़वा) : जिले के कांडी प्रखंड में हो रहे नहर निर्माण कार्य में लगे हाईवा ने अनियंत्रित होकर बिजली के छः पोल को तोड़ दिया। वहीं तकरीबन बारह पोल के तार को खिंचकर खराब कर दिया।
ये भी पढ़े कुएं में डूबने से महिला की मौत
उक्त विषय की जानकारी पंचायत मुखिया- कृष्णा दास ने दी। उन्होंने बताया कि पोल व तार टूटने के कारण घुरूआ ,सनपुरवा ,महुली, कोवाडी, मोखापी के टोला में बिजली बाधीत है। साथ ही कहा कि नहर निर्माण कार्य में हाइवा द्वारा अवैध रूप से मोरम का ढुलाई भी किया जा रहा है।
इस सम्बंध में उन्होंने बिजली विभाग के जेई व प्रशासन को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंची कांडी पुलिस को गाड़ी सुपुर्द किया गया। मौके पर- वार्ड सदस्य- सुरेन्द्र साहु,उदय मेहता, सुदर्शन राम,चतरगुन विश्वकर्मा, रंजीत साव, कुंदन साव, कमलेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।