अनियंत्रित कार पुल से टकराकर नदी में जा गिरी हादसे में 1 बच्चा महिला समेत 5 की मौत-धनबाद गोविंदपुर
1 min read
अनियंत्रित कार पुल से टकराकर नदी में जा गिरी हादसे में 1 बच्चा महिला समेत 5 की मौत-धनबाद गोविंदपुर
NEWS TODAY – धनबाद के गोविंदपुर क्षेत्र में आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पुल से निचे नदी में गिर गईl इस दुर्घटना में कर में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गईl घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि धनबाद के गोविंदपुर स्थित बरवा पूर्वी जीटी रोड पुल पर एक कार (WB 07 J 3228) मंगलवार सुबह 3 बजे अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिर गई। बताते चले कि कार पर एक बच्चा व एक महिला समेत 5 लोग सवार थे और सभी की मौत मौके पर हो गई।
वहीँ खबर के मुताबिक मृतकों की पहचान गया के जामा मस्जिद कोतवाली थाना के दानिश नवाज, अम्ब्रिन नवाज, मो. अखलाक अहमद, अनबिया नवाज, साक्षी सान्याल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये लोग गया से कोलकाता जा रहे थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पुल के शुरुआत में लगे बोल्डर को तोड़ते हुए यह नदी में जा गिरी। कार पलट जाने से कोई बाहर नहीं निकल सका। कार में पानी भर जाने से डूबने से सबकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े…
किस्मत की मार झेल रहे महिला को आज हाईवा ने मारी टक्कर , मौके पर ही मौत , बच्चे बेसहारा ।