अनलॉक-1 : सैकड़ों दुकानदार सड़क पर उतरे , सरकार के खिलाफ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद कोयलांचल में कतरास (धनबाद). अनलॉक-1 में अब तक राज्य में कपड़ा, जूता-चप्पल, श्रृंगार, टेलरिंग व स्पोर्ट्स साजो सामान की दुकानें बंद हैं। इन दुकान से जुड़े व्यवसायी काफी परेशान हैं। वो लगातार ही इन दुकानों को खोलने की भी सरकार से अनुमति देने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को कतरास थाना चौक से ऐसे सैकड़ों दुकानदार सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े…
पोकलेन मशीन को जलाने व हाइवा मशीन को क्षतिग्रस्त करने का खुलासा , एक गिरफ्तार…
दुकानदारों का कहना है कि सरकार हमारी सुध कब लेगी तथा उनके कर्मियों ने कहा कि हम सबों का सब्र का बांध टूट चुका है।अब दुकानें नहीं खुली तो हम सबको कटोरा पकड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।कहा दुकानें नहीं खुली तो दुकान के कर्मी बेरोजगार हो जाएंगे।अपराध की घटना में बढ़ोतरी हो जाएगी।सरकार तमाम दुकानों को निर्देश के तहत खोलने का आदेश दे अन्यथा कटोरा पकड़कर दर-दर भटकना पड़ेग।दुकानदारों ने कहा कि हम सब का आर्थिक स्थिति चरमरा चुकी है।दुकानदारों के कर्मियों ने कहा कि सरकार शराब पर टैक्स पाने के लिए शराब की दुकानें खुलवा दी है।
यह भी पढ़े…
कार और बाइक में जोरदार टक्कर से भाई-बहन जख्मी युवक की गंभीर हालत…
सही बात तो यह है कि शराब दुकान खुलने से पियकड़ो का जमावड़ा लग रहा है।पियक्कड़ शराब पीकर एक दूसरे को छू रहे है लड़ाई झगड़े कर रहे है।इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को व्यवसायियों ने एक मांग पत्र सौंपा है।साथ ही व्यवसाई होने चेतावनी दिया है कि अगर दस दिनों में दुकानें खोलने का आदेश नहीं मिलती है तो अन्य दुकानों को भी बंद करवाने के लिए सड़क पर उतर कर मांग कर बाध्य किया जाएगा।