अज्ञात चोरों ने एक दुकान का करकट सीट काटकर हजारों की संपत्ति हुए चंपत
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,,9386192053,,,,,,
(भूली)
अज्ञात चोरों ने एक दुकान का करकट सीट काटकर हजारों की संपत्ति हुए चंपत,,,,,,,
भुली । भूली में अज्ञात चोरों ने एक दुकान का करकट सीट काटकर हजारों की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर चलते बने वही आपको बताते चलें कि भूली के ई ब्लॉक सेक्टर 5 में अज्ञात चोरों ने एक दुकान प्रीति फूड स्टोर का एडबेटर शीट तोड़कर हजारो रुपयों के सामान के साथ दुकान में रखे लक्ष्मी गणेश की छाप वाले पौराणिक सिक्के की चोरी कर ली।
दुकान संचालक नंदू चौहान ने बताया कि बीती रात वह रोजाना की तरह रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था जब सुबह 8 बजे वह दुकान खोलने पंहुचा तो देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है……
काउंटर से कुछ नकद सहित कई महंगे खाने पीने के समान गायब थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि कई सालों से उन्होंने पुरखो के द्वारा संजोयी गयी कई सिक्के रखे थे जिसे चोर उड़ा ले गए। इस घटना की सूचना ब्लू पिक भूली ओ पी को दे दी है……
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053