अचेता अवस्था में मिली लड़की रेप कर झाड़ी में फेंके जाने की आशंका
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
अचेता अवस्था में मिली लड़की रेप कर झाड़ी में फेंके जाने की आशंका
धनबाद:जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी इलाके में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई. जब सुबह शौच के लिए गए लोगों में अचेता अवस्था में एक लड़की को देखा. लड़की को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार लड़की के साथ गैंगरेप किए जाने की संभावना व्यक्त की है.
वहीं पंडूकी इलाके में फुटबॉल ग्राउंड के पास के झाड़ियों में लड़की को फेंक दिया गया था. लड़की के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं.सिर में गंभीर चोट है. लड़की फिलहाल बेहोश है….
घटनास्थल पर खून के धब्बे आदि पाए गए हैं.वहीं पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है और सबसे पहले घायल को उठाकर पीएमसीएच लेकर पहुची है. PMCH में लड़की का अभी फिलहाल आईसीयू में इलाज चल रहा है.
वही लड़की की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया है कि डॉग स्क्वायड के द्वारा आरोपियों को खोजने का प्रयास किया जाएगा.
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053