अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा किया गया पौधा-रोपण
1 min read
(लातेहार)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा किया गया पौधा-रोपण…..
लातेहार/बरवाडीह:-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बरवाडीह प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय एवं प्रखंड कार्यालय में किया गया वृक्षारोपण… बढ़ती प्रदूषण एवं प्राकृतिक विषमता को संतुलित करने के लिये…अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सामाजिक एवं सामारिक कार्य को आज संपादित किया गया आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं बरवाडीह प्रखंड के सीओ नित निखिल सुरीन के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
इस अवसर पर बरवाडीह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष वतन नाथ चौधरी ने कहा प्रकृति का संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य है अगर प्रकृति का संरक्षण नही किया गया तो हमारी आने वालों पीढ़ियों को बहुत सी समस्यायों का सामना करना पड़ेगा।बरवाडीह सीओ श्री सुरीन ने अपने मंतव्य में कहा ही प्रकृति हमारी दूसरी माँ है जो हमे सामाजिक जीवन को सार्थक बनाती है इसका समुचित तरीके से उपयोग करना आना चाहिएप्रकृति हमे जितना देती है हम उतना उसे वापस नही कर पाते…अगर आने वाली वाली पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण देना है हमे आज अधिक से अधिक मात्रा में जीवन रूपी पौध रोपण करना होगा।इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय को वार्डन किंडो मिंज,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष वतन नाथ चौधरी बरवाडीह के उभरते हुये समाज सेवी सह शिक्षक फिरोज अहमद, सतीश कुमार,अमित कुमार ,भास्कर सिन्हा,राजा बाबू समेत और भी लोग उपस्थित रहे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM