अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में चौपारण के निरंजन भारती के फ़िल्म सबरंग को बेस्ट स्क्रिप्ट का अवार्ड
1 min read
बॉलीबुड।
झारखंड अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में चौपारण के निरंजन भारती के फ़िल्म सबरंग को बेस्ट स्क्रिप्ट का अवार्ड मिला ।
झारखंड अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में चौपारण के निरंजन के निर्देशन में बनी फ़िल्म सबरंग को बेस्ट स्क्रिप्ट अवार्ड मिला है , हालांकि अपने दूसरे फ़िल्म में व्यस्त होने के कारण निरंजन फेस्टिवल में नही पहुंच पाए ,
फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान निरंजन की फ़िल्म सबरंग सभी के दिलों में छा गई व पूरी फेस्टिवल चर्चाओं में बनी रही !
सबरंग देश के युवाओं के पलायन जैसे बड़ी समस्याओं पर बनी है , फ़िल्म 22 दिसंम्बर को पूरे भारत मे प्रदर्शित हो चुकी है , फ़िल्म को सिनघरों में भी काफी सराहा जा चुका है ,
फ़िल्म का एक गाना तेरे रूह तलक ने यु ट्यूब पर एक रिकॉर्ड कायम किया है , तेरे रूह तलक को अभी तक 20 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है।
देश के विभिन्न राज्यों में फिल्मायी गई सबरंग के मुख्य कलाकार एकांश भारद्वाज, सोनिया लिनारेस झारखंड की बेटी सनाया शर्मा है, फ़िल्म के निर्माता रमेश गुप्ता व ईश्वर गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि आपको अभी और ऊंचाइयों को छूना है
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053