Weather Update:27 से 30 दिसंबर तक राज्य भर में बारिश के आसार,बढ़ेगी कनकनी
1 min read
रांची. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में झारखंड के मौसम में एक बार फिर परिवर्तन की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 27 से 30 दिसंबर तक राज्य भर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम में अचानक होने वाला यह बदलाव हिमालयी क्षेत्र में मजबूत हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में बनने वाले साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण होगा. इसके प्रभाव के कारण हवा की गति भी धीमी होगी और दिन के तापमान में और गिरावट होगी. हालांकि रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़े…Weather Update: न्यूनतम पारे में वृद्धि के आसार,ठंड से मिलेगा राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड के कई जिलों में आगामी 27 दिसंबर को राज्य के उत्तर पश्चिमी एवं निकटवर्ती मध्य भाग में डालटनगंज, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, कोडरमा, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में कुछ जगहों पर बारिश होगी. इसके अलावा 29 और 30 दिसंबर को भी राज्य के कुछ भाग में हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी 27 से 30 दिसंबर तक राज्य भर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही हवा की गति धीमी पड़ जाएगी. इससे आने वाले चार दिन (27 से 30 दिसंबर) तक दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट और रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. 30 और 31 दिसंबर को बड़े इलाके में वायुमंडल में पानी के कण लटके रहने के कारण सुबह में कोहरे और धुंध की स्थिति बनी रहेगी.