Weather Update: न्यूनतम पारे में वृद्धि के आसार,ठंड से मिलेगा राहत
1 min read
NEWSTODAYJ_पटनाः मौसम जानकारों की मानें तो सूबे में उच्च दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रसार भी जारी है. इस वजह से अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव के आसार (Bihar Weather Update) नहीं हैं. अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम पारे में वृद्धि के आसार हैं. सूबे में एक-दो जगहों पर मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़े…Weather update: ठंड का बढ़ता सितम, शीत लहर चलने से और बढ़ेगी ठंड
हालांकि, पछुआ हवा की गति धीमी होने से बुधवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. पटना में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री बढ़कर 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मंगलवार को 7.6 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा.अगले 24 घंटों में तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक सतह से 0.9 किमी ऊपर उत्तर एवं उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रभाव बने होने के साथ उच्च दबाव का क्षेत्र बना है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 9-10 तो अधिकतम 22-23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. प्रदेश में मौसम शुष्क बना है.इसे भी पढ़ें- बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड.. बढ़ी सिहरन, गया में सबसे न्यूनतम तापमान
ये रहे कुछ प्रमुख शहरों के तापमान का हाल…
शहर/जिला अधिकतम न्यूनतम
पटना 22.4 8.5
गया 21.6 6.2
मुजफ्फरपुर 22.0 11.6
भागलपुर 22.5 10.8
मोतिहारी 24.0 10.0
बता दें कि न्यूनतम तापमान में पिछले दो दिनों में दो से तीन डिग्री तक वृद्धि की वजह से ठंड में कमी आई है. हालांकि अब भी पटना और गया सहित कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की वजह से सुबह और शाम में ठंड अधिक महसूस हो रही है. राज्य के 11 शहरों में अब भी न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे है.