Weather update:ठंड का सितम जारी, घना कोहरा छाया, दिन में लोगो ने जलाई गाडी कि लाइटें
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के पास का नजारा एकदम अलग दिखा. सुबह के समय में गाड़ियों की लाइटें जलती दिखीं.
दिल्ली के मौसम में लगातार बदलाव देखतने को मिल रहा है. बीते दिनों हुए बारिश के बाद अब कोहरे ने कगर ढाना शुरू कर दिया है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली में गलन बढ़ गई है.
यह भी पढ़े…Weather update:मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले,शिमला जैसा बना नजारा
दिन के वक़्त तो फिर भी लोगों को थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन शाम के बाद से लेकर सुबह के वक़्त तक लोग इस जबरदस्त ठंड के आगे बेबस नजर आते हैं. ठंड की मार का असर गरीब-मजदूरों पर भी पड़ रही है. इतनी ठंड में फुटपाथ पर रहकर अपने परिवार का पेट भरने के लिए मजबूर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.