Weather update:अगले चार दिनों तक घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान,कड़ाके की ठंड बढ़ने का अनुमान
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार कोहरे का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक दिल्ली में घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान लगाया गया है. दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके अलावा बरेली, लखनऊ और गोरखपुर में भी यही स्थिति बनी हुई है. वहीं, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में ठंड का कहर ठा रही है. ठंड के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढे….Weather update:ठंड का सितम जारी, घना कोहरा छाया, दिन में लोगो ने जलाई गाडी कि लाइटें
शुक्रवार को औसत अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बता दें कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 16.7 और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के मुताबिक 15 से 17 जनवरी तक तीन दिन हवा की गति कम रहने और ठंड के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्तर पर रहेगा।.
ये ट्रेने हैं लेट
12801- पूरी -नई दिल्ली एक्सप्रेस- 2.30hrs
12565 डिब्रूगढ़- नईदिल्ली एक्सप्रेस-00.50hrs
12303 हावड़ा- नई दिल्ली एक्सप्रेस-एक्सप्रेस-02.00hrs
12273 हावड़ा- नई दिल्ली एक्सप्रेस-1.20hrs
04651 जयनगर -अमृतसर स्पेशल-00.50hrs
14207 प्रतापगढ़- दिल्ली-00.40hrs