Water administration increases district administration race : डैम का फाटक खुला तो प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट…
1 min read
Water administration increases district administration race : डैम का फाटक खुला तो प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट…
- सोमवार को अपर समाहर्ता जुगनू मिंज और पतरातू अंचल अधिकारी ने पतरातू डैम की स्थिति का जायजा लिया।
- अभी फिलहाल फाटक को 2 इंच खोला गया है, जिसकी वजह से नलकारी नदियों में अचानक उफान आने की संभावना है।
NEWSTODAYJ : रामगढ़ में बारिश की वजह से पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा तो जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट हो गया है। सोमवार को अपर समाहर्ता जुगनू मिंज और पतरातू अंचल अधिकारी ने पतरातू डैम की स्थिति का जायजा लिया। वहां उन्होंने देखा कि डैम में पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।अभी फिलहाल फाटक को 2 इंच खोला गया है, जिसकी वजह से नलकारी नदियों में अचानक उफान आने की संभावना है। अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी को नदी किनारे के गांवों में हाई अलर्ट की घोषणा कराने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़े…Crime : पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर अजय गोप की गोली मार कर हत्या…
अपर समाहर्ता ने बताया कि पहले भी ग्रामीणों को नदी तट से दूर रहने को कहा गया था। अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सभी को इस दौरान नदी के आसपास ना जाने की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर पहले से ही लोग अलर्ट नहीं रहे, तो नदी में अचानक आने वाले उफान से जानमाल का नुकसान भी हो सकता है।