Warranty arrest : अवैध कोयला तस्करी दो अलग अलग मामले में फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
1 min read
Warranty arrest : अवैध कोयला तस्करी दो अलग अलग मामले में फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : बोकारो गोमिया (बेरमो) ठगी व जालसाजी सहित अवैध कोयला के दो अलग अलग मामले में फरार चल रहे वारंटी को चतरोचट्टी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि लोधी के एक वारंटी मुर्तजा अंसारी (33) को अवैध कोयला मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया कि मुर्तजा के खिलाफ पूर्व में लोधी गांव के एक मकान में कई टन अवैध रूप से कोयला रखने का आरोप था।
जिसे पुलिस जब्त कर थाना ले गयी थी। बताया कि मामले में 20/20 दर्ज किया गया था। इसीप्रकार उन्होंने बताया कि एक अन्य चिपरी गांव के रंजीत सिंह (44) को भी पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर जेल भेजा है। रंजीत के खिलाफ सीपी 139/18 दर्ज थाबुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में ठगी, जालसाजी के मामले में नन बेलेबल वारंट सहित लाल वारंट निकला था। कोर्ट से प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। कोर्ट से उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल सहित कोरोना जांच कराने के बाद न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।