Warehouse raid : अवेध रूप से संचालित गैस में गोदाम प्रसाशन ने की छापेमारी 152 सिलेंडर जब्त…
1 min read
Warehouse raid : अवेध रूप से संचालित गैस गोदाम में प्रसाशन ने की छापेमारी 152 सिलेंडर जब्त…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर आजादनगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड की कुँवर बस्ती में अबैध रूप से संचालित गैस गोदाम में पुलिस ने गुप्त सूचना जे आधार पर छापेमारी किया गया।
जिसमे 83 घरेलू और 69 व्यवसायिक सिलेंडर पुलिश ने जब्त किया ,वहीं कुल 152 खाली और भर्ती सिलेंडर जब्त हुआ हैं, गोदाम से गैस कटिंग करने का पाइप भी बरामद हुआ हैं।
वहीं मकान मालिक मुकेश कुमार और विजेंदर सिंह पर पुलिस जांच कर आगे की करवाई कर रही हैं ,बताया जा रहा है पिछले कई दिनों से यह गोरख धंधा चल रहा था , सूत्रों के मुताबिक 1200 -1300 रुपये में बेचा जा रहा था यह सिलेंडर।