Wardha Program : बाल संरक्षण मुद्दों मे किया गया जागरूक…
1 min read
Wardha Program : बाल संरक्षण मुद्दों मे किया गया जागरूक…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा के कुंजबोना पंचायत भवन मे ग्राम स्तरीय बाल समिति के सदस्यो द्वारा संवेदीकरन एवं छमता वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समिति के सदस्यो द्वारा ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण मुद्दों पर
जागरूक होना एवम विभिन्न समस्याओ का स्थानिय स्तर पर समाधान करना है।साथ ही ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति को मासिक बैठक निश्चित समयाअंतराल पर आयोजित करना है। इस कार्यक्रम मे जिला बालसंरक्षण इकाई पाकुड़ के समा परवीन, राजेश कुमार मंडल, चाइल्ड लाइन से जुड़े संभु पंडित एवम अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े..Ranchi News : झारखंड में सरना कोड लागू करने के लिये मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन…