Vehicle reflex : 100 बोरा गेहूँ लदा 407 ट्रक पलटा ,लोगो मे तरह – तरह का चर्चा , उपायुक्त ने दिया जांच का आदेश…
1 min read
Vehicle reflex : 100 बोरा गेहूँ लदा 407 ट्रक पलटा ,लोगो मे तरह – तरह का चर्चा , उपायुक्त ने दिया जांच का आदेश…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर पोटका थाना अन्तर्गत बालीजुड़ि मुख्य सड़क पर एक 407 ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई, जिसमे लगभग 100 बोरा गेंहू लदा हुआ था, वहीं ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर फरार हो गया हैं, वहीं पोटका थाना पुलिस को सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और देखा कि ट्रक पलट जाने से जमीन पर गिरे लगभग 100 बोरा गेंहूँ जहाँ -तहाँ बिखरा पड़ा हुआ हैं।
वहीं पोटका थाना के पुलिस ने दूसरा गाड़ी को बुलाकर बिखरे पड़े गेहूँ बोरा को गाड़ी में लाद कर पोटका थाना लाया और पूरे मामले की गहन जांच कर रही हैं, आखिर यह माल किसका हैं, कहाँ से आ रही थी ,लोगो मे तरह तरह की चर्चा हैं।गाड़ी का नंबर से ही खुल सकता हैं। बड़ा राज,गाड़ी का नंबर हैं।WB33/3621वहीं पूर्वीसिंहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच का आदेश स्पेशल ऑफिसर रासनिंग को दिया गया।