Vehicle check : थाना के समीप चला वाहन जांच अभियान , कागजात नही रहने पर जुर्माना वसूला गया…
1 min read
Vehicle check : थाना के समीप चला वाहन जांच अभियान , कागजात नही रहने पर जुर्माना वसूला गया…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ जिला में परिवहन विभाग के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया,इस दौरान डीटीओ संतोष कुमार गर्ग उपस्थित थे। सड़क सुरक्षा के कर्मी जांच के क्रम में बिना मास्क पहने पांच सौ रु. व बिना हेलमेट के एक हजार रु. कर के 21 दो पहिये वाहन तथा दो ऑटो चालक से 1000रुपया एवं एक स्कार्पियो में500रुपया करके फाइन लेकर छोड़ दिया गया ।
जांचकर्ता अमित कुमार राम ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचने व बचाने के उद्देश्य से बिना मास्क पहने वाहन चालकों को बार बार हिदायत देने के बाबजूद मास्क नही लगाने की वजह से फाइन किया गया।
साथ ही बिना ड्राइविंग लाइसेंस ,बिना हेलमेट व बिना ऑनर बुक के चालको व मालिक को आगे से वाहन चलाते वक्त सभी कागजात लेकर चलने का हिदायत दिया।वही परिवहन विभाग के द्वारा 21 मोटरसाइकिल व दो ऑटो एक स्कार्पियो में कुल 14 हजार रु. का चालान काटा ।मौके पर थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत सुधांशु राय भी उपस्थित थे।