
Vaccine: वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक की सुरक्षा अब सीआईएसफ के हाथों…
NEWSTODAYJ:Vaccine:देश की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के हैदराबाद परिसर की सुरक्षा सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के हाथों में दी जा रही है। बल के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भारत कंपनी के हैदराबाद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था अगले सप्ताह से सीआईएसएफ को दे दी जाएगी।
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 14 जून से इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की अगुवाई में कुल 64 सशस्त्र अधिकारी परिसर की सुरक्षा करेंगे। अधिकारी ने कहा कि हैदराबाद के शमीरपेट इलाके में जीनोम वैली में स्थित कंपनी का पंजीकृत कार्यालय और संयंत्र अर्धसैनिक बल की सुरक्षा में रहेगा।
इसलिए किया गया सुरक्षा में बदलाव
एक अधिकारी ने कहा कि जब देश की चिकित्सा और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात आती है तो यह संगठन महत्वपूर्ण है। ऐसे में स्पष्ट रूप से इस पर आतंकवादी खतरे का संकट आ सकता है। इसलिए, सीआईएसएफ को हैदराबाद में भारत बायोटेक सुविधा को सुरक्षित करने का काम सौंपा गया है।
साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद सीआईएसएफ को सार्वजनिक महत्व के निजी प्रतिष्ठानों को सुरक्षित करने की अनुमति दी गई थी। इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों ने पांच सितारा लग्जरी होटल और एक यहूदी चबाड हाउस को निशाना बनाया था।
उल्लेखनीय है कि सीआईएसएफ देशभर में करीब 10 ऐसे केंद्रों को सुरक्षा प्रदान करता है। इनमें पुणे और मैसूर में स्थित टेक कंपनी इंफोसिस के परिसर, महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थित रिलायंस आईटी पार्क और उत्तराखंड के हरिद्वार में योगगुरु रामदेव की पतंजलि की फैक्टरी आदि संस्थान शामिल हैं।