
Vaccine: कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल का डाटा सौंपा गया डीसीजीआई को ,जल्द पता चलेगा कोवैक्सीन की क्षमता…
NEWSTODAYJ_ Vaccine:कंपनी भारत बायोटेक ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल का डेटा सरकार को सौंप दी है. समाचार एजेंसी एएनआई ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का डेटा वीकेंड में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को सौंप दिया गया. कोवैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में बनी पहली स्वदेशी वैक्सीन है, जिसे कंपनी ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर डेवलप किया है.
CORONA VACCINE: कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कम असरदार वैक्सीन :डब्ल्यूएचओ का दावा
कोवैक्सीन की फेज-3 ट्रायल डेटा को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं. हालांकि भारत बायोटेक ने कुछ दिनों पहले कहा था कि कंपनी वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर 9 रिसर्च पेपर प्रकाशित कर चुकी है. 11 जून को नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने कहा था कि अगले 7-8 दिनों में कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के आंकड़े भी प्रकाशित हो जाएंगे