Unlock: लॉकडाउन खुलते ही उड़ी नियमों की धज्जियां, लापरवाह हुए लोग…..
1 min read
Unlock: लॉकडाउन खुलते ही उड़ी नियमों की धज्जियां, लापरवाह हुए लोग…..
NEWSTODAYJ_Unlock:कुछ सप्ताह पहले तक, कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों के लिए नई दिल्ली के शवदाह गृहों में लगातार काम हो रहा था. अब कोरोना के मामले कम होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के शॉपिंग मॉल्स और बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. दूसरी ओर, डॉक्टर इस बात से परेशान हैं कि भारत में कोरोना से बचाव के लिए लागू किए गए सुरक्षा उपायों को फिर हटाया जा रहा है, ठीक उसी तरह से जैसा कि जनवरी और फरवरी में किया जा रहा था. इसके कुछ ही दिनों बाद देश में हुए कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा इजाफे ने यहां की स्वास्थ्य प्रणाली को बिल्कुल ध्वस्त कर दिया था. अपने पति के साथ दिल्ली के व्यस्त सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में शॉपिंग करने लिए आई सुरीली गुप्ता ने कहा कि वह घऱ में रहते-रहते ऊब चुकी थी.
यह भी पढ़ें…UNLOCK JHARKHAND: 17 जून से स्वास्थ्य सुरक्षा में दी जाएंगी कई रियायतें
मॉल के फूड हॉल में खाली टेबल का इंतजार करती हुई 26 वर्षीय सेल्स एग्जीक्यूटिव ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, ‘मुझे इस ब्रेक की बेहद जरूरत थी. आप कितने दिनों तक बंद रह सकते हैं?’ महिला ने कहा, ‘कोरोना वायरस इतनी जल्दी जाने वाला नहीं है, इसलिए इसके साथ जीना सीखना होगा. मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि टीकाकरण और अन्य जरूरी उपायों को अपनाकर हम सही रहेंगे.’ महिला के पीछे वीकेंड पर आई भारी भीड़ भारतीय डोसे और चीनी नूडल्स पर बातचीत के दौरान हंस रहे थे, जबकि इसी बीच वहां हो रही सार्वजनिक घोषणाएं जिनमें सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने के बारे में याद दिलाया जा रहा था… उसके ऊपर लोगों का ध्यान बेहद कम था.