Trouble : रेल फाटक बंद , आना जाना बंद , अब कैसे जाए इस पार से उस पार , जाना Emergency , क्षेत्र के लोगो को होती है भारी परेशानी…
1 min read
Trouble : रेल फाटक बंद , आना जाना बंद , अब कैसे जाए इस पार से उस पार , जाना Emergency , क्षेत्र के लोगो को होती है भारी परेशानी…
NEWSTODAYJ : लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के सी 17 एवं सी 16 रेल फाटक अकसर बंद रहने के कारण कई पंचायत के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अगर हम बात करे सी 17 रेल फाटक की तो ये फाटक मंडल,मोरवाई, बढहनिया,चपरी, छेन्चा,लंका,खड़िया आदि सुदूरवर्ती एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ता है।
लेकिन रेल फाटक सी17 पर मालगाड़ी के रुकने के कारण अक्सर बंद रहता है।जिस कारण रेलकर्मियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के कई बार विषम परिस्थिति बन जाती हैं।वही अगर कोई भी आपात स्थिति में आती है तो प्रखण्ड मुख्यालय ससमय नही पहुँच सकते। इसके साथ स्वास्थ्य संबंधी तत्काल आवश्यकता पड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नही पहुँच सकते क्योंकि रेल फाटक बंद रहता है।
यह भी पढ़े…Minister of Agriculture : मंत्री को सौंपा ज्ञापन किया सेंड निर्माण करने की मांग…
इस स्थिति में गेट मेंन फाटक नही खुलता है।भले रोगी की मृत्यु हो जाये।रेल प्रशासन को कोई फर्क नही पढ़ता है।जिससे लेकर लोगों में भारी गुस्सा एवं रोष व्याप्त है।वही मंडल,मोरवाई में सीआरपीएफ कैम्प भी स्थित है अगर कोई सुरक्षा संबंधी या जवानों को रसद या अन्य साजो-सामान की आपूर्ति रेल फाटक सी17 बंद होने से प्रभावित होता है।वही अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के सचिव सह जिला परिषद उम्मीदवार पश्चिमी संतोषी शेखर राजपूत ने कहा अक्सर कई सालों से इस समस्या से प्रखण्ड लोग परेशान है।
इस तरह की शिकायतें कई सालों से लगातार मिल रही है।मैं रेल प्रशासन से मांग करती हूं कि इस ओर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि लोगों को इस स्थाई समस्या से निजाद दिलाया जा सकें।वही सरकार से मांग करता हूं कि क्षेत्र की लोगों हो रही समस्याओं को देखते हुए सी 16 एवं सी17 पर फ्लाई ओवर या अंडरग्राउंड पुल का निर्माण किया जाये।