
न्यूज़ सुने
|
Triple Talaq : शादी के 25 वर्ष बाद दहेज के लिए पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक , पत्नी ने की FIR…
NEWSTODAYJ : गढवा जिले में शादी के 25 वर्ष बाद पति द्वारा दहेज में एक लाख रुपये तथा मोटरसाइकिल नहीं लाने के बाद पत्नी को तीन तलाक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिले के मेराल थाना अन्तर्गत टिकुलडीहा गांव निवासी अब्दुल रहमान शाह की पत्नी सैरुन बीवी ने गुरुवार की दोपहर महिला थाना में आवेदन देकर अपने पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने का मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़े…Containment Zone : आज धनबाद जिले में 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू…
उसने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उसकी शादी 25 वर्ष पूर्व मेराल थाना अन्तर्गत टिकुलडीहा गांव निवासी अब्दुल रहमान शाह पिता स्व. करीम शाह के साथ हुई थी। अब्दुल रहमान से उसके चार बच्चे हैं।शादी के कुछ वर्षों तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इसके बाद धीरे-धीरे पति अब्दुल रहमान शाह, मतबल शाह पिता सहबान शाह, सहबान शाह पिता स्व. करीम शाह, भुटाली शाह पिता स्व. मकबुल शाह तथा जमीला बीवी पति भुटाली शाह, ग्राम सड़मा थाना पड़वा मोड़ पलामू एक राय होकर मुझ पर दहेज में एक लाख रुपए तथा मोटरसाइकिल की मांग मायका से करने को लेकर गाली-गलौज तथा मारपीट करने लगे।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : टेलीमेडिसिन स्टूडियो से की गई 237 मरीजों की ऑनलाइन परामर्श…
उसने कहा है कि भुटाली शाह तथा उसकी पत्नी जमीला बीवी अक्सर मेरे पति को मेरे प्रति भड़काने का काम करते थे।उक्त सभी का कहना था कि तुम गढ़वा थाना अंतर्गत पीपरा गांव में मायका में अपनी जमीन बेचकर पैसा तथा मोटरसाइकिल की व्यवस्था करो। जब मैं उनकी बातों को मानने से इंकार किया तो 9 सितंबर की शाम उक्त सभी मिलकर न केवल मुझे मारपीट कर बच्चों के साथ घर से निकाल दिए।
बल्कि मेरे पति ने तीन तलाक दे दिया। जब इसकी जानकारी हमारे भाइ्रयों को मिली तो उन्होंने हमें बच्चों के साथ पीपरा ले आए। उसने पुलिस से इस मामले की जांच कर सभी दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।महिला द्वारा दहेज उत्पीड़न तथा पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने को ले प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।