Tribute meeting : मदन मोहन गौड़ की निधन के बाद लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति का ईश्वर से प्रार्थना किया…
1 min read
Tribute meeting : मदन मोहन गौड़ की निधन के बाद लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति का ईश्वर से प्रार्थना किया…
NEWSTODAYJ पाकुड़ : खेल प्रेमी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व मुखिया 55 वर्षीय मदन मोहन गौड़ का लंबे इलाज के बाद कल दिन के 12 बजे कोलकाता के अपोलो अस्पताल निधन हो गया।इनके आकस्मिक निधन से विशेष रूप से आदिवासी समाज एवं पाकुड़ के खेल प्रेमियों में शोक की लहर फैल गई है।सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता होने के नाते कारण समाज के सभी वर्गों में इनकी अच्छी लोकप्रियता थी।
55 वर्ष की अल्पायु में मदन मोहन गौङ के निधन से ना सिर्फ आदिवासी समाज बल्कि संपूर्ण समाज के लिए एक बड़ी क्षति हुई है।आज अपराहन चार बजे पाकुड़ रेलवे मैदान में जिला वॉलीबॉल संघ पाकुड़ के द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एक शोक सभा का आयोजन जिला वाॅलीबाॅल संघ के सचिव हिसाबी राय के अध्यक्षता में किया गया।जिसमें वॉलीबॉल के खिलाड़ियों के अलावा पाकुङ शहर के संघ के,वाॅलीबाॅल के प्रशिक्षक संजय कुमार ओझा,अखिलेश कुमार चौबे,अनुग्राहित प्रसाद साह,अमृत पाण्डेय, मानिक देव अशोक यादव शबरी पाल,सुशील कुमार साहा गणमान्य
व्यक्ति,सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न राजनीति दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर शोक संवेदना व्यक्त किया।आदिवासी समाज में अच्छी लोकप्रियता के कारण मदन मोहन गौङ के पिता श्याम लाल गौड़ भी अपने समय में मुखिया थे।मदन मोहन गौङ की भी शहरकोल पंचायत के मुखिया हुए और आज उनकी पत्नी चित्रलेखा गौङ मुखिया कार्यभार देख रही है।वर्तमान में मदन मोहन गौड़ जिला वॉलीबॉल संघ के सह-सचिव के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी होने के कारण पाकुड़ के फुटबॉल प्रतियोगिताओं में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हुआ करती थी।आज उनके निधन से पाकुड़ जिले को अपूर्ण क्षति हुई है हम सभी उनके निधन से मर्माहत हैं।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : पति की मौत के बाद पत्नी समेत परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन…
उपस्थित सभी लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया कि गई।आज के श्रद्धांजलि सभा में अनिकेत गोस्वामी राजेश यादव जवाहर सिंह सुशील साह विजय राय अविनाश पंडित लालटू भौमिक,सादेकुल आलम डालिम शेख राकिबुल शेख अजीत कुमार मुन्ना रविदास रंजीत राम राजा सिंह संजय राय उदय राय गुड्डू राय तौफीक राज इत्यादि उपस्थित थे।