Theft In Dhanbad : चोरों का आतंक ,चोरो ने दो बंद दुकानो को बनाया निशाना…
1 min read
Theft In Dhanbad : चोरों का आतंक ,चोरो ने दो बंद दुकानो को बनाया निशाना…
- बीती रात दो बंद दुकानो को निसाना बनाते हुए हज़ारो की सम्पत्ति पर अपना हाथ साफ कर चलते बना है।
- बहरहाल भुक्त भोगी दुकानदारो ने चोरी की घटना की सूचना भूली ओपी को दे दी है।
NEWSTODAYJ(रिपोर्ट : रंजीत कुमार सिन्हा) धनबाद जिले के भूली में एक बार फिर से चोरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते बीती रात दो बंद दुकानो को निसाना बनाते हुए हज़ारो की सम्पत्ति पर अपना हाथ साफ कर चलते बना है। चोरो ने बीती रात दो अलग अलग दुकानो को अपना निसाना बनाया है।
वही अपको बताते चले की चोरो ने पहली चोरी की घटना भूली शाक्ति मार्केट स्थित राजू स्वीट मे अंजाम दिया। जहा चोरो ने मिठाई दुकान के रोसन दान से अंदर घुस कर मिठाई दुकान मे उत्पात मचाया। और महंगी मिठाई को बर्बाद कर दिया।वही दुसरी चोरी चोरो ने भूली बी ब्लॉक मध्य बिधालय के पास साक्षी साड़ी कलेक्सन मे अंजाम दिया।
यह भी पढ़े…CORONA POSITIVE- लालू यादव के समधी और परसा विधायक चंद्रिका राय हुए कोरोना पॉजिटिव
जहा चोरो ने दुकान की उपर की सिट को उखाड़ कर हज़ारो की सम्पत्ति पर अपना हाथ साफ कर चलते बना। वही इस घटना के सम्बंध मे भुक्त भोगी कपड़ा दुकानदार संतोष कुमार राय ने बताया की वो कल दुकान बंद कर चला गया था।
सुबह जब दुकान आया तो दुकान का सीट उखड़ा था जब दुकान खोला तो उसमे रखे महंगे महंगे साड़ी ,सूट ,फैंसी साड़ी, सुति साड़ी ले भागे भुक्त भोगी ने बताया की लगभग 80 हज़ार की सम्पत्ति को चोर ले भागे।बहरहाल भुक्त भोगी दुकानदारो ने चोरी की घटना की सूचना भूली ओपी को दे दी है।