
Theft from coal trade office : ताला तोड़कर कोल ट्रेड कारोबारी के कार्यालय से आठ लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ : रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपर बाजार में कोल ट्रेड कारोबारी सिद्धार्थ खेमका के कार्यालय में मंगलवार को चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने आठ लाख रुपये नकद की चोरी की।
चोरी की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की। सीसीटीवी कैमरे में चार चोर कैद हुए है। मौके पर एफएसएल की टीम, एसएसपी, डीएसपी और कोतवाली थानेदार भी पहुंचे।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। कोल ट्रेड कारोबारी के कार्यालय से सिर्फ पैसे की चोरी हुई है। जबकि कार्यालय में लैपटॉप, कंप्यूटर सहित कई अन्य कीमती सामान रखे हुये थे।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : ट्रैफिक DSP आज पदभार ग्रहण किए , जाम की समस्या से जल्द निजात दिलाई जाएगी…
मगर चोरों ने अन्य किसी सामान को चोरी नहीं की। केवल पैसे की चोरी की जो संदेहास्पंद लग रहा है। दफ्तर के अंदर कई केबिन थे, मगर सिर्फ पैसे वाले केबिन का दरबाजा ही तोड़ा गया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि चोर कार्यालय की पूरी संरचना से वाकिफ था और सिर्फ पैसे वाले केबिन का दरवाजा तोड़ घुसा और पैसे लेकर फरार हो गया।
पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है। साथ ही सीसीटीवी में नजर आ रहे चोरों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।