THE KILLING : कलयुगी बेटा ने पैसे की मांग की नही देने पर माँ को सिर में मारकर घायल किया पिता का हत्या कर डाला…
1 min read
THE KILLING : कलयुगी बेटा ने पैसे की मांग की नही देने पर माँ को सिर में मारकर घायल किया पिता का हत्या कर डाला…
- कलयुगी पुत्र इम्तियाज़ पास में ओखल के मूसल से पिता पर वार कर दिया वही बीच बचाव करने माँ आई सहजादी बेगम उसे भी सिर में गम्भीर चोट लगी।
- हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार होने के प्रयास में जब जा रहा था तो टाइगर मोबाइल के जवानों ने उसके कपड़े पर लगे खून देखकर शक के आधार पर उसे रोका और पूछताछ की तो उसकी कलई खुल गई।
NEWSTODAYJ : बोकारो इस्पात नगर से चौका देने वाली हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमे 40 वर्षीय पुत्र ने अपने 72 वर्षीय पिता को लोहे के मूसल से हमला कर हत्या कर दी। मामला सेक्टर 9 A. स्ट्रीट 3 के आवास संख्या 501 की है। 72 वर्षीय मुमताज़ अहमद बोकारो इस्पात कारखाने के पूर्व इस्पातकर्मी है।
रिटायरमेंट के बाद मिले बकाये पैसो की मांग लगातार उनका पुत्र कर रहा था। इसी बात को लेकर आज परिवार में अहले सुबह बहस शुरू हुई तो आवेश में आकर कलयुगी पुत्र इम्तियाज़ पास में ओखल के मूसल से पिता पर वार कर दिया वही बीच बचाव करने माँ आई सहजादी बेगम उसे भी सिर में गम्भीर चोट लगी जिनका इलाज़ अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़े..THREAT : फोन पर गाली गलौज और धमकी देने का ऑडियो पिछले 4 दिनों से वायरल हो रहा है…
हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार होने के प्रयास में जब जा रहा था तो टाइगर मोबाइल के जवानों ने उसके कपड़े पर लगे खून देखकर शक के आधार पर उसे रोका और पूछताछ की तो उसकी कलई खुल गई उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। इधर पुलिस शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की करवायी में जुटी है।