The Festival : एक अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद की त्यौहार , ईदगाह व मस्जिद के बदले लोग घरों में ही नमाज अदा करें…
1 min read
The Festival : एक अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद की त्यौहार , ईदगाह व मस्जिद के बदले लोग घरों में ही नमाज अदा करें…
- मस्जिद में पूर्व की तरह पांच से 10 लोग नमाज अदा कर पायेंगे।
- सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखें और मास्क लगाते हुए खुद को हिफाजत रखते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
NEWSTODAYJ रांची : कल बकरीद है. कोरोना के कारण इस दिन ईदगाह व मस्जिद के बदले लोग घरों में ही नमाज अदा करेंगे. मस्जिद में पूर्व की तरह पांच से 10 लोग नमाज अदा कर पायेंगे. अंजुमन इस्लामिया के महासचिव हाजी मुख्तार अहमद ने कहा कि जिस तरह लोगों ने ईद में घरों में नमाज अदा की थी, उसी तरह बकरीद में भी नमाज अदा की जायेगी.
यह भी पढ़े…CORONA POSITIVE- लालू यादव के समधी और परसा विधायक चंद्रिका राय हुए कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखें और मास्क लगाते हुए खुद को हिफाजत रखते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखें. साथ ही कुर्बानी के बाद जो बचेगा उसे अंजुमन इस्लामिया द्वारा दिये गये पॉलिथीन और बोरे में अच्छी तरह पैक करके नगर निगम की गाड़ियों में दे दें.
कुर्बानी करते वक्त पर्दे का इस्तेमाल करें और दूसरे लोगों का भी खास ध्यान रखें. इधर,बाजारों में चहल-पहलबकरीद को लेकर बाजार में चहल-पहल दिखी. एक और जहां लोग बकरे की खरीदारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सेवई की दुकानों से सेवई व बेकरी उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैं.