Terrorist attack: आतंकियों ने रची थी बड़ी साजिश, सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस को बीच में ब्लास्ट करने का था मास्टर प्लान….
1 min read
Terrorist attack: आतंकियों ने रची थी बड़ी साजिश, सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस को बीच में ब्लास्ट करने का था मास्टर प्लान….
NEWSTODAYJ_Terrorist attack:सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को बीच में ही उड़ाने की साजिश थी। इसके लिए दहशतगर्दों ने लोकल केमिकल का इस्तेमाल कर खरतनाक बम बनाया था। किसी कारण से दहशतगर्दों की यह साजिश नाकाम हो गयी। सूत्रों की मानें तो दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में हैदराबाद में दबोचे गए दो सगे भाइयों से पूछताछ में एनआईए को यह जानकारी मिली है। फिलहाल दोनों भाइयों को ट्रांजिट रिमाड पर लेने की तैयारी चल रही है।
सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध आतंकी भाइयों को गिरफ्तार किया है। 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल में धमाका हुआ था। तभी से माना जा रहा था कि ये किेसी बड़ी साजिश का हिस्सा है।
यूपी, बिहार और तेलंगाना की एटीएस मामले की जांच कर रही थी। बाद में इसे एनआईए को सौंप दिया गया। एनआईए ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनके नाम इमरान मलिक उर्फ इमरान खान और मोहम्मद नसीर खान उर्फ नसीर मलिक है। दोनों हैदराबाद के नामपल्ली नाम के जगह के रहनेवाले हैं।
पूछताछ में यह भी पता चला है कि ब्लास्ट के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से करोड़ों की फंडिंग की गई थी। लश्करे तैयबा के इशारे पर ब्लास्ट को अंजाम दिया गया था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मालूम हो कि दरभंगा जंक्शन पर 17 जून को पार्सल ब्लास्ट के मामले में आईएसआई कनेक्शन सामने आने के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए को जांच सौंपी गई थी।