Terrorist Attack: आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, 9 नागरिक हुए घायल अस्पताल में भर्ती…
1 min read
व्यावसायिक गढ़ लाल चौक के हरी सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया
NEWSTODAYJ_जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की है. आतंकियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में अब तक पांच सिविलियन घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक 9 आम नागरिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े….Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेता एवं उनकी पत्नी पर हमला, गोलियों से भूना: मौके पर मौत
अधिकारियों ने बताया कि व्यावसायिक गढ़ लाल चौक के हरी सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. हालांकि इस मामले में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.
निशाने से चूका ग्रेनेड
जानकारी के मुताबिक हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका. हालांकि ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क पर जा कर फटा. खुले में ग्रेनेड फटने के कारण सड़क पर चल रहे 9 लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.