Technology: लॉन्च होगा ओप्पो एंको बड्स,मिलेगा क्रिस्टल क्लियर ऑडियो और लंबा प्लेबैक टाइम
1 min read
NEWSTODAY_Technology:भारत में ओप्पो ग्राहकों के लिए अपने नए Oppo Earbuds को लॉन्च करने वाली है, कंपनी ने ओप्पो एंको बड्स की लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी के ये लेटेस्ट TWS Earbuds एंट्री-लेवल सेगमेंट में आएंगे और ऐसा कहा जा रहा है कि ग्राहकों को इस डिवाइस के साथ क्रिस्टल क्लियर ऑडियो और लंबा प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसके अलावा कुछ और भी खासियतें Oppo Enco Buds की सामने आई हैं, आइए आपको बताते हैं।
यह भी पढ़े….Technology:स्क्रीन गार्ड मोबाइल के लिए हो सकता है खतरनाक साबित,क्लिक करें और जानें कैसे
Oppo Enco Buds Price Features: आप भी देखें किन खूबियों से है लैस
Oppo Buds में कंपनी नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी, याद दिला दें कि इस डिवाइस को कंपनी इस साल अप्रैल में थाईलैंड में लॉन्च कर चुकी है और यह 8mm ड्राइवर्स, ब्लूटूथ वर्जन 5.2 कनेक्टिविटी और लो-लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ आते हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय वेरिएंट में कोई अंतर ग्राहकों को देखने को मिलेगा या फिर नहीं।