Technology: पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच हुंडई लाएगा एडवांस्ड 10 इलेक्ट्रिक कार…
1 min read
Technology: पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच हुंडई लाएगा एडवांस्ड 10 इलेक्ट्रिक कार…
NEWSTODAYJ_Technology: दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल जैसे पारंपरिक ईंधन की बजाय वैकल्पिक ईंधन पर आश्रित होने की कवायद पर तेजी से काम जारी है। यही कारण है कि ऑटो सेक्टर की अधिकतर कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार करने में जुटी हैं। इसी क्रम में हुंडई ने दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ी भूमिका निभाने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।
ऐसे में कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हुंडई की 2022 के अंत तक 10 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि ये सभी वाहन अमेरिका में उतारे जाएंगे
यह भी पढ़ें…Technology: व्हाट्सएप में आने वाला है नया फीचर, एक साथ चार जगह कर सकेंगे यूजर्स लॉगइन
Hyundai Motor Group ने पहले ही अमेरिका में EVs के निर्माण के लिए $7.5 बिलियन के निवेश की पुष्टि की थी और यह निवेश 2025 तक किया जाएगा। Hyundai ने अगले साल देश में EVs का निर्माण शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह यहां ग्राहकों के लिए सात इलेक्ट्रिक एसयूवी और अन्य तीन इलेक्ट्रिक कार मॉडल पेश करेगी।
हुंडई के ग्रीन वाहनों में से तीन कारें- 2022 कोना इलेक्ट्रिक, सांता फे प्लग-इन हाइब्रिड और इओनीक-5 EV एसयूवी होंगी। जहां नई कोना और सांता फ़े के कुछ महीनों के भीतर लॉन्च होने की उम्मीद है, वहीं Ioniq 5 EV इस साल के कुछ समय बाद बाजार में आएगी