Technology:वॉट्सऐप और फेसबुक लाया नया फीचर,एंड्रॉयड और आईफोन दोनो में आया नया फीचर
1 min read
NEWSTODAYJ_नई दिल्ली:आईफोन (iPhone) से वॉट्सऐप (WhatsApp) चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड फोन में ट्रांसफर करना अब तक संभव नहीं था, लेकिन अब ये मुमकिन हो गया है. गूगल ने ऐलान किया है कि अब एंड्रॉयड यूजर अपनी चैट हिस्ट्री को iPhone से एंड्रॉयड पर ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन ऐसा सिर्फ वही एंड्रॉयड यूजर कर पाएंगे जिनका स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है. इसका मतलब है कि अब गूगल पिक्सल और सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन के यूजर इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़े….Technology:बिना पासवर्ड पूछे किसी की भी गैलरी चेक कीजिए ऐसे ,जाने आसान सा ट्रिक
इस नए फीचर के बारे में गूगल ने कहा, ‘हमने इस फीचर के लिए वॉट्सऐप के साथ मिलकर काफी काम किया है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे यूजर्स को iPhone से एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने में परेशानी न हो.’
इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा यह फीचर
गूगल के अनुसार, यह फीचर उन सभी स्मार्टफोन्स में उपलब्ध होगा, जो एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च किए जाएंगे. तो इसका अभिप्राय ये है कि वॉट्सऐप के लिए यह जरूरी फीचर केवल गूगल पिक्सल और सैमसंग के स्मार्टफोन्स तक ही सीमित नहीं रहेगा.
iOS से एंड्रॉयड पर चैट ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स को लाइटनिंग यूएसबी-C केबल की जरूरत पड़ेगी. इस केबल के यूजर को अपने पिक्सल स्मार्टफोन को iPhone से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको शुरुआती सेटअप के दौरान नोटिफिकेशन मिलेगा. इसके बाद आईफोन पर QR कोड को स्कैन करके वॉट्सऐप लॉन्च करें और अपनी चैट हिस्ट्री, मीडिया और दूसरी चीजों को पिक्सल फोन पर ट्रांसफर करें.