
न्यूज़ सुने
|
Sushant Singh Rajput Death Case : सुशांत पर छिड़ी बहस को नसीरुद्दीन शाह ने बताया बेकार, कहा-उसकी चिता पर सब पापड़ सेक रहे हैं…
- दो महीने से भी ज्यादा समय की जांच-पड़ताल के बाद ये केस बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के हाथों में सौंप दिया है।
- नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म इंडस्ट्री में चल रही बहस पर कहा कि ये दुखद है कि हर कोई उसकी (सुशांत) चिता पर अपने पापड़ सेक रहा है।
NEWSTODAYJ (एजेंसी) मुम्बई : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक गुत्थी बनकर रह गई है।आत्महत्या से लेकर मर्डर तक, सुशांत की मौत पर हर तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।दो महीने से भी ज्यादा समय की जांच-पड़ताल के बाद ये केस बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के हाथों में सौंप दिया है।
ऐसे में अब मिडिया से बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने सुशांत की मौत के इर्द-गिर्द छिड़ी इस बहस पर अपनी बात रखी है।नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म इंडस्ट्री में चल रही बहस पर कहा कि ये दुखद है कि हर कोई उसकी (सुशांत) चिता पर अपने पापड़ सेक रहा है।’फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा से ही हर चीज के बारे में खबरें बनाने में मजा आता रहा है और अब भी वह ऐसा ही कर रही है।तो अब जो हो रही है वह पूरी तरह बेवकूफियाना बहस है।
जो एक जवान लड़के की मौत के इर्द-गिर्द की जा रही है, जबकि उसके लिए हमें इस समय विलाप करना चाहिए।लेकिन दुखद है कि इस समय हर कोई उसकी चिता पर अपने पापड़ सेकने में लगा है।ये आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री हमेशा से ही ऐसी रही है और मीडिया भी, जिसे इस इंडस्ट्री से सनसनी पैदा करने वाली खबरें मिलती रही हैं।मेरे विचार में ये पूरी बहस पूरी तरह से बेमानी है।नसीरुद्दीन शाह ने कंगना रनौत को आधी-पढ़ीलिखी अभिनेत्री’ कहा था
जिस पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने कहा था कि अगर वह अनिल कपूर या प्रकाश पादुकोण की बेटी होती, तब भी उनके लिए इसी तरह की बात कहते।इस पर जब नसीरुद्दीन शाह से कमेंट करने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसी किसी चीज पर कमेंट नहीं करना कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं।