Sushant singh rajput case mystery_Bollywood: सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी के बाद अब नौकरों पर NCB का शिकंजा
1 min read
Sushant singh rajput case mystery_Bollywood: सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी के बाद अब नौकरों पर NCB का शिकंजा
NEWSTODAYJ_Bollywood:अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं हैं। अभिनेता की मौत को 1 साल पूरा होने को आया है, लेकिन सीबीआई की जांच अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची हैं। इसी बीच, NCB की जांच में आए दिन नए-नए पेंच सामने आते रहते हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट और करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी के बाद NCB ने अभिनेता के दो नौकरों केशव और नीरज को पूछताछ के लिए तलब किया था।
NCB के अधिकारी कर रहे नीरज और केशव से पूछताछ
एनसीबी सूत्रों के अनुसार, सुशांत के दोनों हाउसहेल्पर्स(Househlepers) नीरज और केशव को बलार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी कार्यालय ले जाया गया। रविवार देर रात तक NCB के अधिकारी नीरज और केशव से पूछताछ कर रहे थे। जानकारी मिलने तक, करीब 10 घंटे से ज्यादा हो गये हैं और अभी भी पूछताछ जारी है।
NCB ने नीरज और केशव को एक बार फिर पुछताछ के लिए तलब किया
गौरतलब है कि नीरज ही वह शख्स हैं, जिसने अपने बयान में खुलासा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। ऐसे में NCB ने नीरज और केशव को एक बार फिर पुछताछ के लिए तलब किया था। ऐसी भी जानकारी मिल रही है, कि NCB की गिरफ्त से बचने के लिए नीरज और केशव पिछले 8 महीने से मुंबई से बाहर थे। मुंबई लौटने के बाद वह अलग-अलग बॉलीवुड स्टार्स के घर नौकरी करने लगे थे।
यह भी पढ़ें…Bollywood: हजारीबाग के इस वीडियो को देखकर बेहद डर गई बॉलीवुड प्रोड्यूसर एकता कपूर
बता दें कि, NCB ने हाल ही में सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। NCB को 1 जून तक के लिए सिद्धार्थ की कस्टडी मिली है। और अब नीरज और केशव से भी पूछताछ की जा रही है। ऐसे में इस केस में कौन सी नई जानकारी सामने आती है ये देखना दिलचस्प होगा।