SSLNT में दिखा फेयरवेल का अनूठा अंदाज, छात्राओं ने एक दूसरे की ड्रेस पर हस्ताक्षर कर बनाया पल को यादगार। पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
धनबाद।
SSLNT में दिखा फेयरवेल का अनूठा अंदाज, छात्राओं ने एक दूसरे की ड्रेस पर हस्ताक्षर कर बनाया पल को यादगार। पढ़ें पूरी खबर….।
धनबाद। धनबाद के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में आज पोलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट की छात्राओं ने एक दूसरे की ड्रेस पर हस्ताक्षर कर विदाई के पल को यादगार बनाया। छात्राओं ने बताया कि वॉटनी के छात्राओं के द्वारा पोलटिकल साइंस के छात्राओं का फेयरवेल किया गया है।
उन्होंने बताया कि ये तीन साल का सफर कैसे गुजर गया इसका पता ही नहीं चला।
विदायी समारोह के दौरान गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर पेड़ भी लगाए गए।
छात्राओं की विदाई को लेकर कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। बताते चलें कि इस पल को यादगार बनाने के लिए सभी ने एक दूसरे के ड्रेस पर हस्ताक्षर किये, ताकि जब उस टीशर्ट को देखे तो कॉलेज के दिन और दोस्तों की याद ताजा हो जाये।