SS पंडरपाला ने खिताबी मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज कर बना PPL का विजेता
1 min read
(धनबाद)
SS पंडरपाला ने खिताबी मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज कर बना PPL का विजेता….!
(धनबाद)PPL के फाइनल मुकाबले में SS पंडरपाला ने पंडरपाला सुपर किंग को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। धनबाद के पॉलिटेक्निक ग्रोउंड में आयोजित PPL फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंडरपाला सुपर किंग की टीम रुकू की 74 रन के बदौलत पंडरपाला सुपर किंग ने 14 ओवर में 7 विकेट पर154 रन का विशाल स्कोर बना डाला। अंत मे सिराज ने तूफानी 30 रन की पारी खेली।SS पंडरपाला की और से अशोक ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी SS पंडरपाला की 13.3 बॉल 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। सद्दाम खान ने 49 रन की पारी खेली कप्तान फहद आफताब ने नाबाद 35 रन की ओर पारी खेली अशोक कुमार ने नाबाद 30 रन की पारी खेली।
मैन ऑफ दी मैच फहद आफताब को दिया गया।बेस्ट बॉलर बेस्ट बेस्ट बैट्समैन सद्दाम खान को दिया गया।रहमतगंज गंज के समाज सेवी सोनू खान और डाबो खान ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह और अभिजीत राज के हाथों विजेता टीम के को ट्रॉफी प्रदान किया गया। विजेता टीम को ट्रॉफी 18000 नकद केश इनाम दिया गया। वही उपविजेता टीम को कांग्रेस नेता राशिद रज़ा अनवर समीम के हाथों से प्रदान किया गया ट्रॉफी 10000 हजार नकद केस।रहमतगंज के सोनू ने SS पंडरपाला टीम को खिताब जीतने पर मुबारकबाद दी।
वहीँ इस मौके पर अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया जिसमें मुख्य रूप से कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष वजेन्द्र प्रसाद सिंह, अभिजीत राज उपाध्यक्ष रासिद रजा अंसारी , अनवर शमीम एवं शब्बीर अली तबरेज खान आलम खान मनोहर महतो सोनू खान एवं रहमतगंज और पण्डरपलला के सैकडों दर्शक मौजुद थे।