
न्यूज़ सुने
|
Sportsman Black Belt Karate : ब्लैक बेल्ट कराटे ग्रेडिंग का आयोजन , खिलाड़ियों को सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनकर इस ग्रेडिंग में भाग लेना अनिवार्य था…
- खिलाड़ियों का ग्रेडिंग लिया, इन्हें इमा के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा ने इनको सहयोग दिया।
- कोविड-19 के कारण हो रही परेशानियों का सामना करते हुए भी इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऑनलाइन प्रशिक्षण देते हुए।
NEWSTODAYJ रांची : इंटरनेशनल मार्शल (इमा) आर्ट एकेडमी के तत्वावधान में ब्लैक बेल्ट कराटे ग्रेडिंग का आयोजन मंगलवार को किया गया। यह कराटे ग्रेडिंग विशेष रूप से आयोजित किया गया था, जिसमें खिलाड़ियों को सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनकर इस ग्रेडिंग में भाग लेना अनिवार्य था।
इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने सभी खिलाड़ियों का ग्रेडिंग लिया, इन्हें इमा के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा ने इनको सहयोग दिया। सुनील किस्पोट्टा ने परिणाम की घोषणा भी की जिसमें ब्लैक बेल्ट प्रथम डान में चार खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट, दूसरे डान में दो खिलाड़ी और ब्लैक बेल्ट तीसरे डान में तीन खिलाड़ियों को सफल घोषित किया गया।
यह भी पढ़े…Containment Zone : झरिया में 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू…
किस्पोट्टा ने कहा कि कोविड-19 के कारण हो रही परेशानियों का सामना करते हुए भी इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऑनलाइन प्रशिक्षण देते हुए अपने प्रशिक्षण को लगातार बढ़ा रहा है और खिलाड़ियों का ग्रेडिंग भी समय-समय पर ले रहा है।
ताकि खिलाड़ियों का समय बर्बाद ना हो। उन्होंने बताया कि ग्रेडिंग में सफल होने वाले खिलाड़ियों में ब्लैक बेल्ट त्रिविक्रम रॉय, अंजली कुमारी, अक्षय कुमार, रयान नावशिष टोप्पो शामिल हैं। जबकि ब्लैक बेल्ट दूसरी डान में अरमान प्रयास टोप्पो एवं कुंदन उरांव है।वहीं ब्लैक बेल्ट तीसरी डान में राकेश तिर्की, प्रकृत कुमार सिंह एवं श्वेता हेंब्रम शामिल हैं।