Special News:दो बहनों ने अपनी लीवर देकर भाई की जान बचाई, पेश की मिसाल, रक्षाबंधन मना कर दिया सदैव रक्षा का वचन
1 min read
NEWSTODAYJ_Special news:रक्षा बंधन के दिन भाई-बहन की कहानी ने मिसाल पेश की है। दो बहनों ने लिवर देकर अपने 14 साल के भाई की जान बचाई है। भाई के लिए इससे बड़ा उपहार क्या हो सकता है।
बदायूं के जवाहरपुरी निवासी व बिल्सी के नन्नूमल जैन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता के परिवार में इस बार रक्षाबंधन बेहद खास है। राजेश गुप्ता के बेटे अक्षत उर्फ कृष्णा का लिवर डैमेज हो गया था।
यह भी पढ़े….Jharkhand news:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बड़ी बहन अंजनी से बंधवाई राखी ,धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अक्षत की दोनों बहनें नेहा और प्रेरणा ने अपने लिवर का हिस्सा ट्रांसप्लांट कराकर अक्षत को नया जीवन दिया है। दिल्ली से कुछ दिन पहले ही घर आए अक्षत अब स्वस्थ हैं। बहनों ने राखी बांधकर अक्षत को ही रक्षा का वचन दिया है।