Special drive : DC के आदेश के बाद SDPO ने मास्क को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया , लोगो के बीच मास्क वितरण कर जागरूक किया…
1 min read
Special drive : DC के आदेश के बाद SDPO ने मास्क को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया , लोगो के बीच मास्क वितरण कर जागरूक किया…
NEWSTODAYJ : देवघर जिला प्रशासन ने आज मास्क को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया देवघर डीसी के आदेश पर आज देवघर के टावर चौक सहित अन्य इलाकों में देवर के परिवहन पदाधिकारी और देवर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से पुलिस बलों के साथ मासिक चेकिंग अभियान का विशेष ड्राई चलाया आज अधिकारियों ने देवघर के टावर चौक मीना बाजार लक्ष्मी मार्केट गणेश मार्केट बस स्टैंड सहित दर्जनभर इलाके में मांस चेकिंग अभियान चलाया।
इस मौके पर देवघर के परिवहन पदाधिकारी फ़िल्ब्युस बारला ने कहा कि आज से स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है तहत दुकानदार आम जनों और ऑटो चालकों को विशेष हिदायत दी गई है साथ ही इन्हें निशुल्क मास्टर का वितरण भी किया गया है कल से चलने वाले स्पेशल ड्राइव के तहत है नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा मौके पर एसडीपीओ विकास सदन श्रीवास्तव ने कहा है।
कि टावर चौक के अंदर की गलियों में लगने वाले अनाधिकृत दुकानों को हटाने के आदेश दिए गए हैं इसके अलावा लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना और मांस लगाने की हिदायत दी गई है इस मौके पर आज ड्राइव चलाते हुए लोगों को जागरूक किया गया और इन्हें निशुल्क मास का वितरण किया गया कल से चलने वाले स्पेशल राई में इनके ऊपर अर्थदंड लगाया जाएगा इस मौके पर तकरीबन 3 घंटे तक जिला प्रशासन ने मास चेकिंग अभियान चलाया।