Snake thorn death : जहरीले सांप के काटने से युवती की मौत , झाड़-फूंक से नही हुई ठीक अस्पताल लाया , डॉक्टर ने आसनसोल रेफर किया…
1 min read
Snake thorn death : जहरीले सांप के काटने से युवती की मौत , झाड़-फूंक से नही हुई ठीक अस्पताल लाया , डॉक्टर ने आसनसोल रेफर किया…
- देर रात को मिलोनी सोरेन को किसी जहरीले सांप ने काट लिया। जिसके बाद वह अपने परिजन को सुबह इस बात की जानकारी दी।
- इसे देखते हुए घरवालों ने गुणी ओझा के पास झाड़-फूंक करने के लिए ले गया। लेकिन झाड़-फूंक से वह ठीक नहीं हुई ,तब युवती को मिहिजाम अस्पताल ले गया।
NEWSTODAYJ जामताड़ा : घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जामताड़ा थाना क्षेत्र के बागड़ाडीह गांव में एक 22 वर्षीय युवती मिलोनी सोरेन अपने घर में रात को जमीन पर सो रही थी। उसी दौरान देर रात को मिलोनी सोरेन को किसी जहरीले सांप ने काट लिया। जिसके बाद वह अपने परिजन को सुबह इस बात की जानकारी दी।
मिलोनी सोरेन की शरीर में जैसे-जैसे जहर फैलती रही वैसे वैसे वह सीरियस होती गई । इसे देखते हुए घरवालों ने गुणी ओझा के पास झाड़-फूंक करने के लिए ले गया। लेकिन झाड़-फूंक से वह ठीक नहीं हुई ,तब युवती को मिहिजाम अस्पताल ले गया ।
जहां पर डॉक्टर ने उसे आसनसोल रेफर कर दिया। लेकिन कोई भी वाहन युवती को लेकर आसनसोल डॉक्टर के पास नहीं ले गया। तब उसे घर लेकर वापस आ गए । जिससे युवती की मौत हो गई । इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।