Smuggler arrested : 46 ग्राम हीरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार , जिंदा कारतुस और पिस्टल का दो गोली बरामद….
1 min read
Smuggler arrested : 46 ग्राम हीरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार , जिंदा कारतुस और पिस्टल का दो गोली बरामद….
NEWSTODAYJ : लातेहार जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के मिले गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाइक चेकिंग अभियान चला तस्कर को किया गिरफ़्तार बताते चले कि हीरोइन व्यापारी मोटरसाइकिल से बरवाडीह दुबियाखाड़ से केचकी की तरफ आने की सूचना पर एक टीम का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी.
अमरनाथ के नेतृत्व में ग्राम केचकी स्थित मुख्य सड़क पर केचकी संगम मोड़ के पास वाहनों की जांच एवं तलाशी के क्रम में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया पकड़ाए व्यक्ति के ट्राउजर के पैकेट में रखा हीरोइन वजन 46 ग्राम एवं मोबाइल बरामद किया बरामद हीरोइन को लेकर पकड़ाए व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में बताएं की हीरोइन तस्कर राकेश गोंड पिता अनिल गोंड ग्राम भट्टी मोहल्ला सोनपुरवा
यह भी पढ़े…Tribute : 52वीं जयंती दुर्गा सोरेन का मनाई गई , मुख्यमंत्री ने दी श्रंद्धाजलि…
थाना जिला गढ़वा के पास से 45 हजार नगद देकर खरीदा जो पोखरी कला के हेरोइन तस्करी करने वालों को बेचने के लिए जा रहा था वही तस्कर के घर से हिरण के सिंह और 12 बोर बन्दूक की पांच जिंदा कारतुस और एक खोखा के साथ दो पिस्टल की गोली भी की बरामद बरवाडीह थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में थाना प्रभारी दिनेश कुमार एवं एसडीपीओ अमरनाथ ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कही।वही गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान बरवाडीह थाना के बेतला क्षेत्र के जमील मिया,अफरोज अंसारी बरवाडीह थाना में मादक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट तथा वन जीव सुरक्षण अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े..Dhanbad News : झारखंड निषाद विकास संघ ने विधायक अपर्णा सेनगुप्ता को ज्ञापन सौंपा…
वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा लातेहार पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर हम लोगों ने घेराबंदी की तथा संगम तट के मुख्य मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसके तहत गुलाब अंसारी को मादक पदार्थ एवं कारतूस के साथ पकड़ा गया वही उसके पास से जंगली हिरण के सींग भी बरामद किए गए पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा जैसे ही हमें गुप्त सूचना मिली सघन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अन्य नाम सामने आया है उनके खिलाफ भी कांड दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े…Coronavirus : डिवीजनल जेल में हड़कंप , एक साथ 95 कैदी कोरोना पॉजिटिव…
बरामद समान : प्लास्टिक के पैकेट में हीरोइन वजन 46 ग्राम।एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल एयरटेल एवं जिओ सिम लगा हुआ।एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल 12 बोर का बंदूक का 5 गोली एवं एक खोखा हिरण का सिंह एक पीस।पिस्टल का दो गोली।