Shop theft : बर्तन दुकान से 3 तीन लाख रुपये की चोरी , पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लिया , जांच में लगी हुई हैं पुलिस…
1 min read
Shop theft : बर्तन दुकान से 3 तीन लाख रुपये की चोरी , पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लिया , जांच में लगी हुई हैं पुलिस…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : देर रात चोरों ने जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अन्तर्गत स्टेशन रोड स्थित मल्लिक मेटल नाम के बर्तन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया,बता दे लगभग 3 लाख रुपये नगद पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया।देर रात चोर पेड़ के सहारे से स्टेशन रोड स्थित पूर्व विधायक रामचन्द्र सहिस के विधायक प्रतिनिधि रह चुके.
माणिक मल्लिक के दुकान में प्रवेश किये और दुकान में रखे लगभग 3 लाख रुपये नगद पर हाथ साफ किया,इस संबंध में पीड़ित दुकानदार माणिक मल्लिक द्वारा जुगसलाई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जहाँ इस मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार भी किया है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार माणिक मल्लिक ने बताया कि उनके दुकान में कुछ दिनों पूर्व काम कर चुके बागबेड़ा निवासी रूप सिंह के द्वारा इस घटना की अंजाम दिया गया,उन्होंने कहा कारोबार के लिए दुकान में रखे नगद पर चोरों ने हाथ साफ किया इस संबंध में लिखित शिकायत पर 2 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है।