
Shibu Soren : बेहतर स्वास्थ्य शिबू सोरेन और उनकी धर्म पत्नी के लिए दिशोम जाहेर थान में पूजा अर्चना की गई…
- जमशेदपुर प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी समेत पार्टी के कई नेता मुख्य रूप से मौजूद थे।
- दिशोम जाहेर थान में आदिवासी परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना कर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व उनकी धर्मपत्नी के बेहतर स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन व उनकी धर्मपत्नी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर प्रखंड कमेटी की ओर से करंडीह स्थित दिशोम जाहेर थान में पूजा अर्चना की गई इस दौरान जमशेदपुर प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी समेत पार्टी के कई नेता मुख्य रूप से मौजूद थे।
यह भी पढ़े…Virology : कोरोना के बेहतर इलाज के लिए वायरोलॉजी लैब की स्थापना शीघ्र होगी- सांसद…
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष ,सचिव समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने करंडीह स्थित दिशोम जाहेर थान में आदिवासी परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना कर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व उनकी धर्मपत्नी के बेहतर स्वास्थ्य लाभ की कामना की, वहीं जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू ने बताया कि विगत दिनों मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई ।
कि पार्टी सुप्रीमो व उनकी धर्मपत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिसके बाद प्रखंड स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चना का निर्णय लिया उन्होंने कहा पार्टी सुप्रीमो राज्य के जननायक हैं आज झारखंड राज्य जो झारखंड वासियों को मिला है उसमें उनका अहम रोल रहा है उन्होंने कहा आदिवासी रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर जल्द से जल्द वे स्वस्थ हो जाएं यही कामना की गई है।